नमस्कार दोस्तों आज हम नदियों से रेलेटिट gk questions answers के बारे में पड़ेगे और जानेगे की नदियों से कैसे gk questions एग्जामो में आते है हम भारतीय नदियों के बारे में पड़ेगे अत: हम आशा करते की आपके एग्जामो ऐसे ही जीके questions answers आये
Rivers gk questions answers
Q.1 भारत की जीवन रेखा किस नदी को कहा जाता है ?
A) सरस्वती को
B) गंगा को
C) यमुना को
D) नर्मदा को
उत्तर - गंगा को
Q.2 भारत में कितनी नदिया बहती है ?
A) 159
B) 254
C) 200
D) 300
उत्तर - लगभग 200
Q.3 भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है ?
A) गोदावरी नदी
B) सिंधु नदी
C) ब्रह्यपुत्र नदी
D) कृष्णा नदी
उत्तर - ब्रह्यपुत्र नदी
Q.4 भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है
A) ताप्ती नदी
B) नर्मदा नदी
C) गंगा नदी
D) बेतवा नदी
उत्तर - गंगा नदी
Q.5 भारत में प्रमुख कितनी नदियों है ?
A) 5 नदिया
B) 9 नदिया
C) 14 नदिया
D) 7 नदिया
उत्तर - 7 नदिया
Q.6 नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
A) गंगा
B) ताप्ती
C) सरस्वती
D) गोदावरी
उत्तर - गोदावरी
Q.7 निम्नलिखित में से किस नदी का स्त्रोत भारत से बाहर है ?
A) व्यास
B) झेलम
C) ब्रह्यपुत्र नदी
D) कृष्णा
उत्तर - ब्रह्यपुत्र नदी
Q.8 भारत की चिनाब नदी किन दो नदियों के संगम से निकलती है ?
A) गंगा और सरस्वती
B) झेलम और ताप्ती
C) चंद्रा और भागा
D) नर्मदा और कृष्णा
उत्तर - चंद्रा और भागा
Q.9 भारत की सबसे छोटी नदी कौन सी है ?
A) अरवरी नदी
B) भागा नदी
C) चंद्रा नदी
D) कर्मनाशा नदी
उत्तर - अरवरी नदी
Q.10 भारत की शोक नदी किसे कहते है ?
A) माही नदी
B) कर्मनाशा नदी
C) मंदाकिनी नदी
D) भागीरथी नदी
उत्तर - कर्मनाशा नदी
Q.11 कौन सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खंभात की खाड़ी में गिरती है ?
A) सोन नदी
B) चम्बल नदी
C) नर्मदा नदी
D) माही नदी
उत्तर - माही नदी
Q.12 कौन सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है ?
A) धसान नदी
B) नर्मदा नदी
C) अलकनंदा नदी
D) कोशी नदी
उत्तर - नर्मदा नदी
Q.13 विहार की शोक नदी किसे कहते है ?
A) घाघरा नदी
B) कोशी नदी
C) गंडक नदी
D) महानंदा नदी
उत्तर - कोशो नदी
Q.14 मध्य प्रदेश की जीवन रेखा किस नदी को कहते है ?
A) ताप्ती नदी को
B) नर्मदा नदी को
C) चंबल नदी को
D) साबरमती नदी को
उत्तर - नर्मदा नदी को
Q.15 सिंधु नदी कहा से निकलती है ?
A) हिमालय से
B) मानसरोवर झील से
C) गंगोत्री से
D) नंदा देवी पर्वत
उत्तर - मानसरोवर झील से
Q.16 वैनगंगा और पैनगंगा किस नदी की सहायक नदिया है ?
A) कृष्णा नदी की
B) गोदावरी नदी की
C) भागीरथी नदी की
D) अलकनंदा नदी की
उत्तर - गोदावरी नदी की
Q.17 पंचगंगा और दूधगंगा किस नदी की सहायक नदिया है ?
A) माही नदी की
B) कोशी नदी की
C) घाघरा नदी की
D) कृष्णा नदी की
उत्तर - कृष्णा नदी
Q.18 क्षिप्रा नदी किस नदी की सहायक नदी है ?
A) सतलज नदी की
B) चम्बल नदी की
C) धसान नदी की
D) सरस्वती नदी की
उत्तर - चम्बल नदी की
Q.19 यमुना नदी कहा से निकलती है ?
A) बंदरपूँछ चोटी से
B) यमनोत्री हिमनद से
C) ये दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर - ये दोनों
Q.20 विश्व के सबसे बडे डेल्टा का निर्माण कौनसी दो नदिया करती है ?
A) गंगा और सरस्वती नदी
B) अलकनंदा और मंदकनी नदी
C) ब्रह्यपुत्र और गंगा नदी
D) नर्मदा और कृष्णा नदी
उत्तर - ब्रह्यपुत्र और गंगा नदी
Q.21 चौराबाड़ी ग्लेशियर से कौन सी नदी निकलती है ?
A) अलकनंदा नदी
B) बेतवा नदी
C) मंदाकिनी नदी
D) सरजू नदी
उत्तर - मंदाकिनी नदी

ConversionConversion EmoticonEmoticon