नमस्कार दोस्तों आज हम MP Police Constable Gk Question के बारे में पड़ेगे यदि आप MP Police Constable एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरूर पड़ना चाहिए । क्योंकि आपके एग्जाम में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर आप सही दे ।
MP Police Constable GK Question
Q.1 मध्य प्रदेश के किस जिले में गन कैरिज कारखाना स्थित है ?
A) इंदौर
B) जबलपुर
C) भोपाल
D) सतना
उत्तर - जबलपुर
Q.2 सतपुड़ा पर्वत श्र्ंखला किस राज्य में स्थित है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) राजस्थान
उत्तर - मध्य प्रदेश
Q.3 विध्याचल पर्वत मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A) रायसेन में
B) दमोह में
C) छतरपुर में
D) रीवा में
उत्तर - दमोह में
Q.4 सतपुड़ा एवं विंध्यचल पर्वतो के बीच से कौन-सी प्रमुख नदी बहती है ?
A) गंगा नदी
B) नर्मदा नदी
C) कृष्ण नदी
D) ताप्ती नदी
उत्तर - नर्मदा नदी
Q.5 मध्य प्रदेश का सतपुड़ा पर्वत किस जिले में पड़ता है ?
A) बुरहानपुर जिले में
B) पन्ना जिले में
C) खरगौन जिले में
D) खंडवा जिले में
उत्तर - बुरहानपुर जिले में
Q.6 क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
A) छिंदवाड़ा जिला
B) सागर जिला
C) बैतूल जिला
D) बालाघाट जिला
उत्तर - छिंदवाड़ा जिला
Q.7 क्षेतफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
A) दतिया
B) निवाड़ी
C) भिण्ड
D) बैतूल
उत्तर - निवाड़ी जिला
Q.8 निम्नलिखित में से कौन-सा पठार मध्य प्रदेश में नहीं है ?
A) बुन्देलखण्ड
B) बघेलखण्ड
C) मारवाड़
D) दक्कन
उत्तर - मारवाड़ पठार
Q.9 मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा पठार कौन-सा है ?
A) बघेलखण्ड पठार
B) विंध्यचल पठार
C) मालवा पठार
D) सतपुड़ा पठार
उत्तर - मालवा पठार
Q.10 भारत में कितनी अनुसूचित भाषाए मान्यता प्राप्त है ?
A) 25
B) 22
C) 15
D) 30
उत्तर - 22
Q.11 वह पवित्र नदी जो सिंहस्थ कुम्भ मेलों का स्थल है ?
A) नर्मदा नदी
B) ताप्ती नदी
C) शिप्रा नदी
D) सिंधु नदी
उत्तर - शिप्रा नदी
Q.12 ताप्ती नदी कहाँ जाकर मिलती है ?
A) हिन्द महासागर में
B) बंगाल की खाड़ी में
C) मन्नार की खाड़ी में
D) खम्भात की खाड़ी में
उत्तर - खम्भात की खाड़ी में
Q.13 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई किस-किस के बीच हुई थी ?
A) बाबर और इब्राहिम लोदी
B) हेमू और राणा सांगा
C) बाबर और हेमू
D) राणा सांगा और इब्राहिम लोदी
उत्तर - बाबर और इब्राहिम
Q.14 चिनाब, झेलम, रावी, सतलज, व्यास नदियाँ किस नदी की सहायक है ?
A) कावेरी नदी की
B) सिंधु नदी की
C) कृष्ण नदी की
D) बेतवा नदी की
उत्तर - सिंधु नदी की
Q.15 भीम बेटका गुफाएं किस राज्य में स्थित है ?
A) उड़ीसा में
B) छत्तीसगढ़
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
उत्तर - मध्य प्रदेश
Q.16 भीम बेटका गुफाएं किस जिले में है ?
A) साचीं में
B) रायसेन में
C) उज्जैन में
D) विदिशा में
उत्तर - रायसेन में
Q.17 नर्मदा नदी पर सबसे बड़ा बाँध कौन-सा है ?
A) गांधी सागर
B) तिगरा
C) सरदार सरोवर
D) बरगी
उत्तर - सरदार सरोवर
Q. 18 मध्य प्रदेश में पंचायती राज अधिनियम कब पारित हुआ था ?
A) सन् 1996
B) सन् 1993
C) सन् 1989
D) सन् 1994
उत्तर - सन् 1993
Q.19 कपास अनुसंधान केन्द्र किस जिले में स्थित है ?
A) खरगौन में
B) धार में
C) इन्दौर में
D) देवास में
उत्तर - इन्दौर में
Q.20 मध्य प्रदेश का निर्माण करते समय मध्य प्रदेश का कुछ भाग किस राज्य को दिया गया ?
A) छत्तीसगढ़ को
B) महाराष्ट्र को
C) राजस्थान को
D) उत्तर प्रदेश को
उत्तर - महाराष्ट्र को
Q.21 मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी परियोजना कौन-सी है ?
A) चम्बल परियोजना नदी
B) बरगी परियोजना नदी
C) नर्मदा घाटी परियोजना नदी
D) तवा परियोजना नदी
उत्तर - नर्मदा परियोजना नदी
Q.22 मध्य प्रदेश के किस जिले में रेलवे स्लीपर बनाने का कारखाना स्थित है ?
A) रायसेन में
B) सीहोर में
C) शाजापुर में
D) देवास में
उत्तर - सीहोर में
Q.23 मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
A) निर्मला बुच
B) उमा भारती
C) सरोजनी सक्सेना
D) सरला ग्रेवाल
उत्तर - उमा भारती
Q.24 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन थे ?
A) दिग्विजय सिंह
B) शिवराज सिंह
C) वीरेंद्र कुमार सकलेचा
D) कमलनाथ
उत्तर - दिग्विजय सिंह
Q.25 लोक सेवाओं की गारंटी देने वाला पहला राज्य कौन-सा है ?
A) विहार
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र
उत्तर - मध्य प्रदेश
MY FACEBOOK PAGE LINK PLEASE FOLLOW US

ConversionConversion EmoticonEmoticon