नमस्कार दोस्तों आज हम Mp police Constable के पूछे जाने Gk Questions Answer लेकर आए है जिसने अभी तक Mp Police Constable का एग्जाम नहीं दिया है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने बाला है क्योंकि आपको पता नहीं होगा की Mp Police Constable में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है चलिए तो हम जानते है Mp police मे किस तरह के प्रश्न आते है
Q.1 भारत में सबसे अधिक आदिवासी लोग किस राज्य में रहते है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर - मध्य प्रदेश
Q.2 मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र से टंग्स्टन प्राप्त होते है ?
(A) बुन्देलखण्ड में
(B) बघेलखण्ड में
(C) होशंगाबाद में
(D) मालवा में
उत्तर - होशंगाबाद में
Q.3 विदिशा किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) नर्मदा नदी
(B) बेतवा नदी
(C) कृष्ण नदी
(D) चम्बल नदी
उत्तर - बेतवा नदी
Q.4 मध्य प्रदेश में प्रथम खुली जेल किस जिले में स्थापित है ?
(A) बैतूल
(B) रीवा
(C) सतना
(D) होशंगाबाद
उत्तर - होशंगाबाद
Q.5 भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ?
(A) इरुला
(B) गोंड
(C) राजी
(D) पनियल
उत्तर - गोंड
Q.6 इनमें से कौन-सी भाषा मध्य प्रदेश में नहीं बोली जाती है ?
(A) बुन्देली
(B) निमाड़ी
(C) भोजपुरी
(D)मालवी
उत्तर - भोजपुरी
Q.7 महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) इन्दौर में
(B) ग्वालियर् में
(C) दतिया में
(D) भिण्ड में
उत्तर - ग्वालियर में
Q.8 मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी किस जिले को कहते है ?
(A) भोपाल को
(B) सिंगरौली को
(C) इन्दौर को
(D) होशंगाबाद को
उत्तर - सिंगरौली को
Q.9 उज्जैन में स्थित महाकाल का मन्दिर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) ताप्ती नदी
(B) क्षिप्रा नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) चम्बल नदी
उत्तर - क्षिप्रा नदी
Q.10 किस वंश के राजाओ ने खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण करवाया था ?
(A) चंदेल वंश ने
(B) बघेल वंश ने
(C) बुन्देला वंश ने
(D) परमार वंश ने
उत्तर - चंदेल वंश ने
Q.11 टेलीफोन का आविष्कार किस ने किया था ?
(A) जे एल बेयर्ड ने
(B) ए जी बेल ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) जेम्स वाट ने
उत्तर - ए बेल नेजी
Q.12 किस ने खोज की थी की पोधे में जीवन होता है ?
(A) जे सी बोस ने
(B) पॉल बर्ग ने
(C) अर्जुन सिंह ने
(D) डॉ राजा मिश्रा ने
उत्तर - जे सी बोस ने
Q.13 भारत मे क्रांति सूत्रधार व्यक्ति कौन है ?
(A) बी पूरी
(B) एच जे भाभा
(C) बीरबल साहनी
(D) चंदशेखर
उत्तर - बीरबल साहनी
Q.14 भारत के किस राज्य मे सबसे महगी कॉफी का उत्पादन किया जाता है ?
(A) कर्नाटक
(B) असम
(C) मध्य प्रदेश
(D) त्रिपुरा
उत्तर - कर्नाटक
Q.15 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?
(A) 1959 में
(B) 1947 में
(C) 1936 में
(D)1949 में
उत्तर - 1949 में
Q.16 मेक इन इंडिया अभियान की शुरूआत कब की गई थी ?
(A) जनवरी 2014
(B) मई 2009
(C) सिम्बर 2014
(D) अप्रैल 2015
उत्तर - सितम्बर 2014
Q.17 भारत में हरित क्रांति किस मामले मे सर्वाधिक सफल रही है ?
(A) गेहूं और चावल
(B) चाय और कॉफी
(C) गेहूं और आलू
(D) दल और चावल
उत्तर - गेहूं और चावल
Q.18 निम्नलिखित में से खुला बाजार का परिचालन कौन करता है ?
(A) विदेश मंत्रालय
(B) नीति आयोग
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्त मंत्रालय
उत्तर - भारतीय रिजर्व बैंक
Q.19 भारत का सर्वाधिक औद्योगीकृत बाला राज्य कौन-सा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक
उत्तर - महाराष्ट्र
Q.20 मोहिनी अट्टम नृत्य किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(A) तेलंगाना से
(B) उड़ीसा से
(C) आंध्रप्रदेश से
(D) केरल से
उत्तर - केरल से
Q.21 भारत में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) मरु मिट्टी
उत्तर - जलोढ़ मिट्टी
Q.22 भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
(A) 5 प्रकार की
(B) 9 प्रकार की
(C) 8 प्रकार की
(D) 7 प्रकार की
उत्तर - 8 प्रकार की
Q.23 मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) पीली मिट्टी
(D) जंगली मिट्टी
उत्तर - काली मिट्टी
Q.24 उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
(A) मरु मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) पीट मिट्टी
उत्तर - जलोढ़ मिट्टी
Q.25 लैटेराइट मिट्टी सबसे अधिक भारत के किस राज्य में पाई जाती है ?
(A) आंध्रप्रदेश में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) केरल में
(D) तेलंगाना में
उत्तर - केरल में
धन्यबाद 🙏🙏🙏
Facebook page link

ConversionConversion EmoticonEmoticon